Gold Silver

चौखूंटी रेलवे क्रॉसिंग के पास एक विवाहिता को आत्महत्या करने से बचाया

खुलासा न्यूज बीकानेर। चौखूंटी रेलवे क्रॉसिंग के पास चुंगी चौकी गजनेर रोड पर रहने वाली ऋतु ने इंजन के सामने कूदने की नाकाम कोशिश की कूदने से पहले ही चौखूंटी पर रहने वाले मांगीलाल जी की पत्नी ने उन्हें देख लिया और धक्का देकर पीछे गिरा दिया जिससे वह ट्रेन के नीचे आने से बच गई बाद में पता चला तो बीकानेर की बीजेपी जिला उपाध्यक्ष डॉ सुषमा मगन बिस्सा को फोन पर रवि प्रकाश व रोहिताश्व बिस्सा ने फोन पर सूचना दी मौके पर पहुंचकर डॉक्टर सुषमा बिस्सा ने तहकीकात की तो पता चला की ऋतु के पहले से दो बच्चे हैं और अभी वह 6 महीने की गर्भवती है और उसके ससुराल वाले व उसका पति उसके साथ मारपीट करते हैं 3 दिन से भूखी भी थी और वह बार-बार मरने की जिद कर रही थी डॉ सुषमा बिस्सा ने महिला थाने में कई बार फोन लगाया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया इधर-उधर कई जगह से पता करने के बाद अंत में सुषमा बिस्सा ने स्वयं ही उसको काफी देर तक समझाइश की एवं उसके ससुराल वालों को बुलाया पता चला की ऋतु के पहले से दो बच्चे हैं और अभी 6 महीने की गर्भवती है ऋतु के पहले से चार साल की बेटी व दो साल का लडक़ा है ऋतु के सास ससुर व अन्य परिजन भी चौखूंटी पहुंच गए अंत में समझाइश कर रितु को परिजनों के साथ भेजा गया।

Join Whatsapp 26