
रेल बचाओ देश बचाओ: ऑल इंडियन रेलवे मैन्स फेडरेशन के आह्वान पूरे देश में होगा प्रदर्शन






नई दिल्ली। देश मे अंग्रेजो भारत छोड़ो का आह्वान कर पूरे देश में क्रांति के साथ अंग्रेजों को भारत छोड़ने को सभी देशवासियों ने मिलकर अपना विरोध दर्ज करवाया ।
इसी दिवस पर कॉम शिव गोपाल मिश्रा महामंत्री ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के आह्वान पर पूरे देश के रेल कर्मचारी 9 अगस्त मंगलवार को अपने जोन मुख्यालय ,मंडल ,एवं मंडल की सभी ब्रांचों पर, कलकारखानों, यूनिटों के साथ सभी स्टेशनों पर रेल कर्मचारियों निजीकरण भारत छोड़ो के साथ नई पैंशन स्कीम देश छोड़ो के साथ अपना विरोध दर्ज करेगी
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन बीकानेर के सभी दस ब्रांचों सूरतगढ, हनुमानगढ़, भटिंडा, सिरसा, हिसार, सादुलपुर, चुरू,रतनगढ़, बीकानेर ,लालगढ पर रेल कर्मचारी देश मे निजीकरण भारत छोड़ो के साथ अपना विरोध दर्ज करेंगे।


