संविधान बचाओं रैली सभा का आयोजन,पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत बीकानेर में जमकर बरसे

संविधान बचाओं रैली सभा का आयोजन,पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत बीकानेर में जमकर बरसे

संविधान बचाओं रैली सभा का आयोजन,पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत बीकानेर में जमकर बरसे
बीकानेर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बिकने पूर्व और पक्षिम विधानसभा की संविधान बचाओ रैली सभा रविन्द्र रंगमंच पर सम्पन्न हुई संविधान बचाओ रैली सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जननायक अशोक गहलोत ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में सरकार की जवाबदेही होती है लेकिनभाजपा सरकार चाहे वो केंद्र में हो या राज्य में दोनों जगह का शासन तानाशाह तरीके से चल रहा है देश का माहौल खराब है जिस देश की संस्कृति सर्व धर्म समभाव वाली हो जिसने सभी धर्मों का आदर होता है उस देश में भाजपा और आरएसएस जैसी विचारधारा हिन्दू राष्ट्र के नाम पर वैमनस्य फैला रहे है भारतीय उच्च न्यायालय के आदेशों को नहीं मानना भाजपा के संविधान को नहीं मानने का जीता जागता उदाहरण है अशोक गहलोत ने कहा कि आज यह चलन बन गया है कि सरकार की आलोचना कर दो आप देश द्रोही करार दिए जाओगे झूठ बोलकर लोगों में भ्रम पैदा करके ये देश के सौहार्द को बिगडऩे का कार्य करते है गोवंश की बात करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि उनके कार्यकाल में सबसे ज्यादा गौशालाओं को अनुदान दिया गया और दूसरी तरफ मोदी जो बात बात पर कांग्रेस राज मेंबीफ निर्यात पर बिफरते थे आज उनके राज में गोवंश का कटना बीफ निर्यात पिछले 11 सालों में पांच गुना बढ़ गया है और मजाल है कि स्वयं मोदी, शाह, भागवत या एक भी भाजपा नेता इस पर कोई बात कर ले क्या अब बीफ निर्यात पर हिन्दुओं की भावनाएं आहत नहीं होती
पहलगाम में 26 लोग मारे गए कोई जांच नहीं, भारत सरकार ये बताने भी नाकाम की चूक कहा हुई और जिनसे चूक हुई उन्होंने इस्तीफा दिया क्या लोकतंत्र में इस पर भी बात ना करना तानाशाह शासन का प्रतीक है प्रयागराज में भगदड़ में बड़ी संख्या में जान गई लेकिन उसको भी भाजपा राज में छुपाया गया अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि भारत देश में अमीर और गरीब के बीच जो खाई बढ़ी है उसको कम करना जबकि भाजपा सिर्फ अमीर को और अधिक अमीर बनाना चाहती है लेकिन कांग्रेस इस लोकतंत्र और सविधान के खिलाफ कोई भी कार्य हो उसके लिए लड़ाई लडऩे मै पीछे नहीं हटेगी रवींद्र रंगमंच पर पहुंचने पर जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत और पूर्व मंत्री बुलाकिदास कल्ला द्वारा 51 किलो की बड़ी तिरंगी माला शाल साफा और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया स्वागत उद्बोधन यशपाल गहलोत ने देते हुए जिला कांग्रेस की तरफ से कोई कसर इस जनांदोलन में नही रखने का संकल्प बतलाया संविधान बचाओ रेली सभा को पूर्व मंत्री बुलाकी दास कल्ला, गोविंदराम मेघवाल,भंवर सिंह भाटी, धर्मेंद्र राठौड़, विधायक  सुशीला डूडी, विधायक और प्रभारी श्रीमती शिमला नायक, देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, पूर्व मंत्री महेंद्र गहलोत, लक्ष्मण कड़वासरा मदनगोपाल मेघवाल, प्रदेश महासचिव जियाउर रहमान आरिफ, गजेंद्र सिंह सांखला, शिवलाल गोदारा, डॉ. राजेंद्र मुंड, मंगलाराम गोदारा, पवन गोदारा, विधायक सोहन नायक, मंगलाराम गोदारा, विधायक डूंगर राम गैदर, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवालने संबोधित करते हुए संविधान बचाने की हर लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाने का संकल्प दोहरायासभा का संचालन संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने कियाइस अवसर पर बीकानेर शहर के वरिष्ठ नेता गण, जिला कांग्रेस पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, मंडल अध्यक्ष गण, पार्षद पार्षदप्रत्याशी अग्रिम संगठनों विभागों प्रकोष्ठों के पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |