नौकरी के लिये गया प्रौढ़ नहीं पहुंचा सऊदी अरब,घर वालों ने लगाई सरकार से गुहार

नौकरी के लिये गया प्रौढ़ नहीं पहुंचा सऊदी अरब,घर वालों ने लगाई सरकार से गुहार

बीकानेर। विदेश नौकरी करने गया एक युवक के जब विदेश नहीं पहुंचा तो घर वालों के होश उड़ गये। चिंतित परिजनों ने केन्द्रीय मंत्री से गुहार लगाकर जल्द युवक को तलाशने की मांग की है। जानकारी के अनुसार प्रताप बस्ती के सियाराम गुफा के पास रहने वाले महबूब खान ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को भेजे एक ज्ञापन में बताया कि उनके पिता मुश्ताक खान पिछले 25 वर्षों से सउदी अरब के अरब दमाम में फेमेली विजे से ड्राईवर पद पर कार्य कर रहे है। जो तीन चार वर्षों से बीकानेर आते जाते है। विगत नवम्बर में बीकानेर आएं थे जो 30 दिसम्बर को जयपुर से सउदी अरब के लिये रवाना हुए। जब उनके पहुंचने के समाचार नहीं आएं तो साथ काम करने वालों से संपर्क किया गया। तो पता चला कि वे अभी तक दमाम पहुंचे ही नहीं। जिस जगह पर मुश्ताक खान का काम करते है,परिजनों ने वहां भी स ंपर्क साधा तो उनका भी यही जबाब था कि मुश्ताक अभी तक अरब नहीं आएं है। इससे परिजनों की चिंता बढ़ गई और उन्होंने बीकानेर से केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम को पत्र लिखकर मुश्ताक को तलाशने में मदद की गुहार लगाई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |