Gold Silver

तिहाड़ जेल से 871 दिन बाद बाहर आए सत्येंद्र जैन, आतिशी-सिसोदिया ने गले लगाया

खुलासा न्यूज नेटवर्क। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन शुक्रवार रात करीब 8.16 बजे तिहाड़ से बाहर आ गए। वे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 817 दिन से जेल में थे। उन्हें ED ने 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया था। जेल के बाहर दिल्ली की सीएम आतिशी, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यमंत्री संजय सिंह और अन्य AAP कार्यकर्ताओं ने सत्येंद्र का स्वागत किया। सत्येंद्र ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल ने पहले ही कहा था कि आग का दरिया है तैर के जाना है, जेल जरूर जाना पड़ेगा ध्यान रखना। ये आतिशी जी हावर्ड से पढ़कर आई हैं। इनको भी जेल पाना पड़ेगा।’ उन्होंने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल जनता के लिए काम करते हैं और केंद्र सरकार केवल दो लोगों के लिए काम करती है। आम आदमी पार्टी जनता के लिए सोचती है। हम लोग अपना काम छोड़कर राजनीति में आए। जितने भी खांटी नेता हैं उन्हें इसी बात का दर्द है।’

Join Whatsapp 26