शनिवार, रविवार जिले में किया जाए लॉकडाउन

शनिवार, रविवार जिले में किया जाए लॉकडाउन

जैसलमेर। जैसलमेर मुख्यालय पर कोरोना की श्रृंखला को तोडऩे के लिए आगामी शनिवार और रविवार को जनता कफ्र्यू लगाने के समर्थन में गुरुवार को बड़े पैमाने पर प्रत्येक वर्ग के लोग सामने आए। उन्होंने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर इस आशय की वीडियो अपील और संदेश जारी किए। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में जैसलमेर के कई निवासियों की कोरोना संक्रमित होने के बाद जोधपुर और बीकानेर में उपचार के दौरान मौत हो जाने के बाद शहरवासियों में दहशत व्याप्त हो गई है। इस संबंध में पिछले दिनों जैसलमेर मांगे लॉकडाउनÓ  खास लोग दो दिन तक स्वत: स्फूर्त लॉकडाउन के लिए आवाज उठा रहे हैं।टूटेगी कोरोना चेन गुरुवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों के व्यापारियों के साथ कांग्रेस व भाजपा के नेताओं तथा कई बुद्धिजीवियों ने आगामी शनिवार व रविवार को जनता कफ्र्यू की तर्ज पर पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग बुलंद की। उन्होंने कहा कि इससे जैसलमेर में लगातार बढ़ रही कोरोना की चेन को तोडऩे में मदद मिलेगी। उनका कहना था कि शनिवार व रविवार को सरकारी कार्यालयों आदि में अवकाश भी रहता है। ऐसे में व्यापार मंडल आगे आकर दो दिन संबंधित दुकानें बंद रखने का ऐलान कर देंगे तो लोग स्वत: घरों में रहेंगे। उन्होंने आम शहरवासियों से भी इस मुहिम में साथ देते हुए शनिवार व रविवार को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। मिल रहा अच्छा समर्थन दो दिन के स्वैच्छिक लॉकडाउन करने के संबंध में फेसबुक और वॉट्सएप पर बड़ी तादाद में संदेश प्रसारित किए गए हैं। अनेक लोगों ने इस संदेश को अपनी फेसबुक वॉल तथा स्टेटस पर जगह दी है। गत दिनों से अधिकांश पॉजिटिव केसेज जैसलमेर क्षेत्र से ही सामने आ रहे हैं। वहीं लगातार हो रही मौतों से शहर में गमगीन माहौल बना हुआ है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |