
हरियाणा चुनाव के नतीजों से सतीश पूनिया का बढ़ा कद, पूर्व सीएम गहलोत की रणनीति पर उठेंगे सवाल





खुलासा न्यूज नेटवर्क। हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत से राजस्थान के समीकरण भी प्रभावित होंगे। इन नतीजों ने राजस्थान के कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के राजनीतिक कद भी नापे हैं। बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया के लिए इन नतीजों ने सियासी संजीवनी का काम किया है। इस जीत ने पार्टी में पूनिया का कद बढ़ाया है और आगे चलकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी की भूमिका तय कर दी है। वहीं, कांग्रेस की हार से सीनियर ऑब्जर्वर बनाए गए पूर्व सीएम अशोक गहलोत की रणनीति पर सवाल उठेंगे। वे डैमेज कंट्रोल नहीं कर पाए। ये नतीजे कुछ हद तक राजस्थान में 7 सीटों पर होने वाले उप चुनावों का नरेटिव भी सेट करेंगे। इन उप चुनावों में भी हरियाणा के नतीजों से बीजेपी को नरेटिव के तौर पर लाभ जरूर होगा। कांग्रेस अब तक जिस तेजी से बीजेपी और सरकार पर राजनीतिक हमले कर रही थी, उन हमलों की धार अब कुंद पड़ेगी। हरियाणा की हार ने कुछ समय के लिए बीजेपी को राजस्थान में भी अपर हैंड पर ला दिया है।

