सतीश पूनिया 12 जनवरी को बीकानेर आएंगे, 13 को यहां जन आक्रोश सभा को करेंगे संबोधित

सतीश पूनिया 12 जनवरी को बीकानेर आएंगे, 13 को यहां जन आक्रोश सभा को करेंगे संबोधित

खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया बीकानेर और अजमेर संभाग के जिलों में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच रहे हैं। पूनिया बुधवार से अपनी यात्रा शुरू करेंगे और शुक्रवार तक कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर वापस जयपुर लौट जाएंगे। पूनिया बारह जनवरी को शाम पांच बजे बीकानेर पहुंचेंगे। इस दौरान यहां होने वाले बीकानेर एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके बाद रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे। वो सर्किट हाउस रुकेंगे या किसी होटल में, ये अभी तय नहीं है। पूनिया यहां से शुक्रवार सुबह हनुमानगढ़ के पीलीबंगा के लिए रवाना होंगे। सड़क मार्ग से पीलीबंगा पहुंचकर वहां कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

 

वहां से वापस बीकानेर लौटेंगे और रास्ते में लूणकरनसर में जन आक्रोश सभा को संबोधित करेंगे। तेरह फरवरी को वापस बीकानेर आएंगे और यहां पत्रकारों के साथ बातचीत करने के साथ ही संभाग के वरिष्ठ नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। पूनिया तेरह जनवरी को भी बीकानेर में रात्रि विश्राम कर सकते हैं। पूनिया के स्वागत के लिए शहर व देहात भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। पूनिया लूणकरनसर में जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसके लिए लूणकरनसर भाजपा भी तैयारी कर रही है। भाजपा विधायक सुमित गोदारा खुद पूनिया की सभा में शामिल होंगे।ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को लूणकरनसर लाया जा रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |