Gold Silver

सर्वसमाज एकता कमेटी ने किया विधायक मेघवाल का सम्मान

खुलासा न्यूज,बीकानेर। सर्व समाज एकता कमेटी द्वारा जयपुर रोड़ स्थित होटल आई विलेज में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक गोविंद मेघवाल थे।
कमेटी अध्यक्ष डॉ हैदर अली ने बताया कि सदस्यों द्वारा विधायक गोविन्द राम का शॉल एवं साफा पहनाकर सम्मान किया गया।कार्यक्रम में रिडमलसर सरपंच राम दयाल गोदारा,उदासर सरपंच हेम सिंह, जामसर सरपंच इमरान शाह,बलारा सरपंच अकबर शेख,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बीकानेर अध्य्क्ष डॉ अबरार पंवार एवं फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसाइटी अध्यक्ष रफ्तार अली का भी सम्मान किया गया। विधायक गोविन्द चौहान ने शहीद दिवस पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर की सफलता पर फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसाइटी की सराहना की। अपने उद्बोधन में मेघवाल ने कहा कि ऐसे शिविर में सभी धर्मो के लोगो को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।रक्तदान शिविर के माध्यम से हम मानवता की सही मायनों में सेवा करते है।आज हमारे देश में सर्व धर्म एकता की सख्त जरूरत है।
देश की आजादी में सभी धर्म के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था ।यहां हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई एक ही माला के मोती है। हिंदुस्तान देश विविधता में एकता और भाईचारे का प्रतीक रहा है।अत: ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए जिससे हमारे देश की अखंडता व एकता कायम रहे।कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य रामधन मेघवाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य राम लक्ष्मण गोदारा, नारायण सिंह उदासर,हनीफ भाटी,बेगाराम गोदारा,वार्ड पार्षद सलीम,याकूब पडि़हार, हाजी यासीन खां, सॉफीन मांगलिया, फिक्र ए मिल्लत सोसाइटी अध्य्क्ष रफ्तार अली ,शहीद ख़ान,यूसुफ कोहरी,सफदर अली बंटी ,राजू कोहरी, तनवीर तंवर,आमिर कल्लर, लक्की जुनेजो, जुले कल्लर एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।डॉ हैदर अली ने आभार प्रकट किया।

Join Whatsapp 26