सादुल क्लब में आयोजित होगा सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन





बीकानेर। कल्याणश्री सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से बीकानेर में प्रस्तावित सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है। वहीं इस सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए वर-वधुओं का पंजीयन किया जाना भी शुरू कर दिया गया है। ट्रस्ट अध्यक्ष सलीमुद्दीन शेख व उपाध्यक्ष शांतिनाथ योगी ने बतायाा कि 22 नवम्बर को होने वाले इस सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए सार्दुल क्लब मैदान का चयन किया गया है। आयोजन से पहले यहां सभी प्रकार की जरूरतवाली सुुविधाएं उपलब्ध करवा दी जाएंगी। ट्रस्ट अध्यक्ष शेख ने बताया कि संगठन की ओर से बीकानेर में प्रस्तावित सर्व धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन की सबसे अहम विशेषता यह है कि इसमें एक ही स्थान पर हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के वर-वधु अपने-अपने वर्ग के अनुसार परिणय सूत्र में बंधेंगे। आयोजन स्थल पर 22 नवम्बर को हिन्दू समुदाय के वर-वधुओं को पंडित मंत्रोंच्चार के साथ फेरे करवाएंगे, वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय के वर-वधुओं का काजी निकाह करवाएंगे।उपाध्यक्ष शांतिनाथ योगी ने बताया कि इस आयोजन में घरेलू सामान सहित कुछ आवश्यक जेवरात ट्रस्ट की ओर से प्रत्येक जोड़े को उपहार स्वरूप दिए जाएंगे। सभी धर्मों के लोग संगठन के रानीबाजार औधौगिक क्षेत्र स्थित रजिस्टर्ड ऑफिस में विवाह योग्य युवक-युवतियों के पंजीयन करवा रहे हैं।

