
लूणकरनसर बंद के दौरान सर्व समाज ने किया हनुमान चालीसा पाठ






लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लुणकरनसर बंद का आह्वान किया गया था सर्व समाज द्वारा। सर्व समाज के सभी लोग हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। रैली के रूप में मुख्य बाजार होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे। उपखंड अधिकारी रामनाथ शर्मा को ज्ञापन सौंपा राज्यपाल के नाम। गौरतलब है कि रैली का आयोजन उदयपुर कन्हैया लाल हत्याकांड और महाराष्ट्र के अमरावती में हुए हत्याकांड के खिलाफ दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा के लिए लूणकरणसर बंद रहा। रैली में बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग शामिल थे। पुलिस द्वारा अच्छे ढंग से व्यवस्था की गई चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी खड़े थे। रैली में भाजपा प्रधान कानाराम गोदारा मंडल अध्यक्ष मालदा स्वामी पंचायत समिति सदस्य महिपाल सिंह पंचायत समिति प्रतिनिधि गोपाल नाथ वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता राकेश तातेड और गणेश गोरीसरिया किशन सिंह बीका नारायण सारस्वत राजू कायल राकेश मुंड ओम प्रकाश नायक सरवन लखेश्वर भानु प्रताप शर्मा बड़ी संख्या में लोग थे


