Gold Silver

गणेश शंकर विद्यार्थी दिवस पर आज सर्व पंथ समादर कार्यक्रम मनाया गया

खुलासा न्यूज़ । बीकानेर गणेश शंकर विद्यार्थी दिवस पर आज सर्व पंथ समादर कार्यक्रम आज 25मार्च 2023 को भारतीय मजदूर संघ बीकानेर की जिला अध्यक्षा श्रीमति कृष्णा कंवर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी के बलिदान दिवस पर प्रदेश संयुक्त महामंत्री हनुमान दास ने कहा की वर्तमान में देश में कुछ एक ताकतें विभिन्न संप्रदायों में राजनैतिक स्वार्थ के लिऐ वैमनस्यता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं ऐसी परिस्थिति में हमें मिलजुल कर रहते हुए ऐसे प्रयासों को विफल करने के लिऐ सभी पंथो को आगे आना चाहीए। संभाग प्रभारी श्री शिवकुमार व्यास ने संबोधित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गणेश शंकर विद्यार्थी के द्वारा सामाजिक एकता एवं वर्ग संघर्ष से समाज में एकता स्थापित करने के लिए अपना संपूर्ण जीवन इस देश और राष्ट्र के नाम समर्पित कर दिया और इस देश के लिए बलिदान हो गए, उनकी याद में आज 25 मार्च को प्रत्येक वर्ष भारतीय मजदूर संघ के द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।आज के कार्यक्रम में शिवदत्त गौड़,रामदेव सांखला,नवीन स्वामी,देवेश सोनी,ललित स्वामी आदि अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।

Join Whatsapp 26