[t4b-ticker]

सरपंच की बहू ने की आत्महत्या, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

सरपंच की बहू ने की आत्महत्या, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

नागौर। रोल थाना क्षेत्र के मांगलोद गांव में रविवार को एक विवाहिता का शव कमरे में पंखे से लटका मिला। मृतका की पहचान सविता के रूप में हुई, जो सरपंच महिपाल थालौड़ की बहू थी। सविता की शादी करीब एक साल पहले हुई थी। बता दें कि घटना की सूचना पर रोल थानाधिकारी राधाकिशन मीणा, जायल सीओ खेमाराम बिजारणिया और एसडीएम रजत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को जायल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, बाद में पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया की गई। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। हालांकि, पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp