सरपंच की बेटी व चालक का शव पेड़ से लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी

सरपंच की बेटी व चालक का शव पेड़ से लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी

डूंगरपुर. डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के नवलपुरा गांव में वारन्दा बांध के पास एक पेड़ से फांसी लगाकर भंडारी पंचायत के सरपंच की तलाकशुदा बेटी व शादी.शुदा चालक ने आत्महत्या कर ली।
प्रेम.प्रंसग के चलते दोनों आत्महत्या की है। पुलिस ने दोनों के शव पेड़ से उतरवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाने के थानाधिकारी भैयालाल आंजना ने बताया कि सुबह लोगों से सूचना मिली। धम्बोला थाना क्षेत्र के नवलपुरा गांव में वारन्दा बांध के पास नीम के पेड़ से एक युवक व युवती के शव फंदे से लटके हुए हैं।

सूचना पर धम्बोला थाने एएसआई गोविन्द सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौका मुआयना किया और दोनों शवों की पहचान की। थानाधिकारी भैयालाल आंजना ने बताया कि जिसमें युवती की पहचान भंडारी सरपंच अरविदं डामोर की बेटी के रूप में की। वहीं युवक की पहचान सरपंच के ट्रेक्टर चालक राजेश के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने मामले की सूचना भंडारी सरपंच अरविन्द डामोर को दीण् सूचना पर सरपंच अरविन्द डामोर मौके पर पहुंचे।

वहीं परिजनों की मौजूदगी में ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शवों को पेड़ से नीचे उतारा। थानाधिकारी भैयालाल आंजना ने बताया कि सरपंच अरविन्द डामोर की बेटी प्रवीणा डामोर की शादी 3 साल पहले हुई थी और एक साल पहले उसका तलाक हो गया था। तब से वह अपने पीहर में रह रही थी। वहीं मृतक युवक सरपंच अरविन्द डामोर का ट्रेक्टर चालक है, जो पिछले ढाई साल से उसके यहां काम कर रहा थाण् मृतक चालक राजेश शादी.शुदा है और उसके एक लड़का व लड़की भी है। सरपंच ने बताया कि कल शाम से दोनों घर से लापता थे। पुलिस ने दोनों के बीच प्रेम.प्रसंग का अंदेशा जताया है। फि लहाल पुलिस ने दोनों मृतकों के शव सीमलवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |