
सरकार की वादा खिलाफी को लेकर सरपंच संघों ने दिया ज्ञापन






बीकानेर। राजस्थान सरपंच संघ के तत्वावधान में बुधवार को बीकानेर पंचायत समिति सरपंच संघ के अध्यक्ष तोलाराम कुकण के नेतृत्व में सरपंचो ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया जिस में सरकार की वादा खिलाफ़ी वे मंत्री द्वारा नरेगा वे अन्य कार्यों में लगाए गए आरोप और नरेगा भुगतान पंचयतो में कम्प्यूटर ऑपरेटर लगाने वे खाद्य सुरक्षा में वांछित परिवारों के नाम जोडऩे ग्राम सभाओं की सीमित संख्या करने आदि को लेकर ज्ञापन दिया और सरकार ने अगर समये रहते माँगे नहीं मानी तो पूरे प्रदेश के सरपंच जयपुर में डेरा डालेंगे ज्ञापन देने वालों में रिडमलसर सरपंच रामदयाल गोदारारामसर सरपंच प्रतिनिधि महेन्द्र बंबलू सरपंच प्रतिनिधि हेतराम कुकना खारा सरपंच भैरु सिंह सिसोदिया हुसंग्सर सरपंच शिवलाल प्रजापत आदि उपस्थित रहे।


