सरपंच संघ अपनी मांगों को लेकर कल करेगा विधानसभा का घेराव

सरपंच संघ अपनी मांगों को लेकर कल करेगा विधानसभा का घेराव

बीकानेर. 13 सूत्रीय मांगो को लेकर राजस्थान सरपंच संघ की और से 22 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर बीकानेर पंचायत समिति परिसर में पंचायत समिति बीकानेर संघ के अध्यक्ष इमरान शाह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ब्लॉक के अध्यक्ष सरपंच और सरपंच गण मौजूद रहे। बीकानेर ब्लॉक के अध्यक्ष ने बताया कि 13 सूत्री मांगो को लेकर 22 मार्च को विधानसभा घेराव किया जा रहा है इसी की तैयारियों को लेकर बीकानेर पंचायत समिति में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की तैयारियों में पंचायत समिति बीकानेर अध्यक्ष इमरान शाह ने कहा कि सरपंच संघ और सरकार द्वारा पूर्व में भी लिखित समझौता किया जा चुका है जिसकी बाद भी समझौते की शर्तो को सरकार की और से लागू नहीं किया गया जिसके विरोध में विधानसभा एवं मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। उन्होने बताया गया है कि कटौती किए गए बजट को बढाकर सकल राजस्व का 10 प्रतिशत करने 15 वित्त आयोग की शेष राशि हस्तातंरित करने, महानरेगा स्वस्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना प्रशासनिक मद में ग्राम पंचायतों के हिस्से की राशि संबंधित ग्राम पंचायतों की शीघ्र हस्तांतरित करने एंव सरपंच पद के प्रशासनिक अधिकारी की कटौती को पंचायत की विकास की राशि से मानदेय कर्मियों के वेतन का भुगतान करने का प्रावधान निरस्त करने जल जीवन मिशन योजना का संचालन जलदाय विभाग से कराने, सरपंचो का मानदेय बढ़ाकर 15000 करने सीमित निविदा के कार्य संपादित करवाने के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा जारी आदेश को संशोधित करने जन सुविधाओं के कार्य रास्ता टंकी बोरिंग हेण्डपम्प इत्यादि के कार्य को सहमति से करवाने की अनुमति प्रदान करने आदि मुख्य मांगे की जा रही है। बैठक में बीकानेर ब्लॉक के गणेशदान बीठू सरपंच प्रतिनिधि सींथल, महेन्द्र कस्वा, हेतराम कूकणा, शिवलाल कुम्हार, सिकन्दर शाह, रामदयाल गोदारा, मीरचंद, सरंक्षक रामदयाल कस्वां, श्रीचंद सारस्वत भागीरथ गोदारा संभाग प्रभारी सरपंच शेरेरा, कोलायत सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष जयसिंह हाडंला उनके साथ मनोहर सिंह सरपंच सियाणा, जगदीश सिंह सेवडा, खाजूवाला सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष खलील पडिहार पूगल सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष बरकत अली, डायरेक्टर अब्दुल सत्तार बूहड, सरपंच प्रतिनिधि महावीर एवं मुमताज खान, लूणकरणसर ब्लॉक राजस्वरूप विराट मोकमपुरा, हेतराम गोदार करमीसर सरपंच विश्वनाथ सिद्व, गणेशाराम मेघवाल, भूरसिंह बीका काकाडवाला, बज्जू सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष प्रतिनिधि रामेश्वर लाल सुथार गिरान्धी आदि शामिल हुए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |