Gold Silver

सरपंच पति हथियारों के साथ गिरफ़्तार, 2 देशी पिस्तौल और 14 जिंदा कारतूस बरामद

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर संभाग । संभाग के हनुमानगढ़ जिले की संगरिया पुलिस ने गश्त के दौरान 2 देशी पिस्तौल और 14 जिंदा कारतूस सहित नुकेरा सरपंच पति जगदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।सीओ प्रतीक मील ने बताया कि संगरिया पुलिस ने पुलिस मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे ऑपरेशन साहो व फ्लश आउट के तहत टीम गठित कर आर्म्स एक्ट में कार्रवाई की है। सीओ मील ने आगे बताया कि एसपी डॉक्टर अजय सिंह के निर्देश पर प्रत्येक थाना स्तर पर अभियान के तहत पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। संगरिया पुलिस थाने में तैनात एसआई शैलेश चन्द द्वारा बोलावाली, चक हीरासिंह वाला में संदिग्ध वाहनों और लोगों को चैक किया जा रहा था। गश्त के दौरान सड़क आम चक हीरासिंह वाला से नुकेरा जाने वाली पर पहुंचे तो पुलिस को एक व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस ने रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 12 बौर देशी कट्टा और 14 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। संगरिया पुलिस ने मुलजिम को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में मुलजिम की पहचान जगदीप सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी नुकेरा के रूप में हुई। जगदीप सिंह वर्तमान में नुकेरा सरपंच के पति है। फिलहाल मामले की आगे की जांच मालाराम पुरा चौकी प्रभारी मांगेराम को दी गई है।

Join Whatsapp 26