Gold Silver

बस व स्कोर्पियों की भिड़ंत में सरपंच की मौत

तिलाराम बज्जू बीकानेर। जिले के बज्जू आरडी 945 पर शनिवार को बस और स्कोपियों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि स्कोपियों पर बैठे तीन युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर घायल हो गये। जिनको तुरंत पीबीएम भेजा गया है। तथा बस में सवार घायलों को बज्जू अस्पताल लेकर गये जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है गाड़ी नागौर जिले के की थी जिसमें सेधनी सरपंच बैठे थे जिनकी मौत हो गई।

Join Whatsapp 26