सरपंच हुआ हनी ट्रैप का शिकार, लडक़ी ने 4 माह में सवा दो लाख रुपए हड़प लिए

सरपंच हुआ हनी ट्रैप का शिकार, लडक़ी ने 4 माह में सवा दो लाख रुपए हड़प लिए

बीकानेर। सोशल मीडिया के जरिए एक सरपंच और महिला की दोस्ती हुई। चार महीने में ही महिला ने सरपंच से सवा दो लाख रुपए ले लिए। सरपंच ने वापस मांगे तो महिला ने ब्लैकमेल किया। महिला 10 लाख रुपए लेते धरी गई। 40 दिन में ही पुलिस ने महिला और उसके पार्टनर के विरुद्ध कोर्ट में चालान पेश कर दिया।
जसरासर थाने में सरपंच ने आरोपी महिला व दो-तीन अन्य के विरुद्ध हनी ट्रैप का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि महिला ने सोशल मीडिया पर दोस्ती करके उसे जाल में फंसाया और सवा दो लाख रुपए ले लिए। वापस मांगने पर दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी। पुलिस ने महिला को पीडि़त से दस लाख रुपए लेते ट्रेप किया था। जसरासर थाने में उसके विरुद्ध हनी ट्रैप का मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले की जांच एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार ने की और आरोप प्रमाणित मानते हुए महिला और उसके साथी श्याम सुदंर बिश्नोई के विरुद्ध कोर्ट में चालान पेश कर दिया। इस मुकदमे के बाद महिला ने जसरासर सरपंच के विरुद्ध जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में दुष्कर्म के मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच के बाद झूठा मानते हुए उसमें एफआर लगा दी है।
जसरासर केस के बाद इसी महिला के विरुद्ध कोटगेट और जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में भी हनी ट्रैप के मुकदमे दर्ज किए गए थे, जिनकी जांच अभी जारी है। इन तीनों मामलों में पीडि़त व्यक्तियों से 18 लाख रुपए से अधिक की वसूली की बात सामने आई है। मुकदमों की फाइल फिलहाल एसपी के पास है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |