
दो लाख की रिश्वत लेते सरपंच गिरफ्तार, एसीबी की बड़ी कार्यवाही





सीकर जिले के रींगस में एक सरपंच को एसीबी की टीम ने की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक जैतूसर गांव का सरपंच श्रवण कुमार ने एक निर्माण कार्य का बिल पास करवाने के लिए दो लाख दस हजार रुपए कमीशन ले रहा था, जिसे एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने ये कार्रवाई एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देशन पर जयपुर ग्रामीण टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर स्थित गैस गोदाम के पास की।
एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने इस मामले में जानकारी दी कि एसीबी मुख्यालय पर शिकायतकर्ता मोहन लाल यादव निवासी ढोढसर ने 13 सितंबर को शिकायत दी थी कि जैतूसर ग्राम पंचायत क्षेत्र में उसने अपनी फर्म के नाम से टेंडर जारी करवाकर निर्माण कार्य करवाए थे। निर्माण कार्य पूरे हो जाने के बाद भी पंचायत की ओर से बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा था। निर्माण कार्यों के बिलों के भुगतान और सिक्योरिटी अमाउंट लौटाने के नाम पर सरपंच श्रवण कुमार 20 प्रतिशत कमीशन के हिसाब से 2 लाख 10 हजार रिश्वत मांग कर रहा है।
मोहन लाल यादव की शिकायत के आधार पर इस मामले में एसीबी की टीम ने 13 सितंबर को जांच की, जिसमें मामला सही पाया गया। एसीबी टीम ने गंभीरत से सरपंच करने के लिए ट्रैप प्लान बनाया। पहले से तय योजना के मुताबिक आज यानी 23 सितंबर को सरपंच श्रवण कुमार ने रिश्वत लेने के लिए शिकायत कर्ता मोहन लाल को अपनी कार में बैठाया और गैस गोदाम के पास 2 लाख 10 हजार रूपए की रिश्वत ली। रिश्वत लेने का ईशारा मिलने पर एसीबी टीम ने सरपंच को दबोच लिया। एसीबी ने आरोपी श्रवण कुमार से रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली।

