[t4b-ticker]

जिओ टेकिंग सर्वे के दौरान सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी के साथ मारपीट

जिओ टेकिंग सर्वे के दौरान सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी के साथ मारपीट
बीकानेर। जिले कालू थाना इलाके में सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी जिओ टेकिंग सर्वे के दौरान ग्रामीणों ने घात लगाकर हमला किया। मिली जानकारी के अनुसार कालू थाना इलाके में सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी जिओ टेकिंग का सर्वे करने पहुंचे लेकिन पहले से घात लगाकर बैठे जगदीश नाथ पुत्र आदुनाथ, तुलछा पत्नी जगदीशनाथ, केशरनाथ पुत्र जगदीशनाथ, रामप्रताप पुत्र आदूनाथ, संता पत्नी रामप्रताप, भगवाननाथ पुत्र रामप्रताप आदि जनों ने दोनों के साथ मारपीट कर तथा सरकारी कार्यवाही में बाधा पहुंचाते हुए रजिस्टर तक को फाड़ दिया। इस मामले में भंवरलाल सउनि कालू जिला बीकानेर पर्चा बयान बिश्नादास सरपंच लिये है। पुलिस ने 6 जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर भंवरलाल सउनि को जांच सौंपी है।

Join Whatsapp