Gold Silver

सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी पर धोखाधड़ी के आरोप,मंदिर की जमीन से जुड़ा है मामला

खुलासा न्यूज,बीकानेर। धोखाधड़ी से जमीन के फर्जी पट्टा बनाने का मुकदमा सामने आया है। इसको लेकर नापासर पुलिस थाने में चिंतामणी जैन मंदिर प्रन्यास के मंत्री चन्द्र सिंह पारख ने सुशील कुमार पुत्र सुरजाराम,ग्राम विकास अधिकारी,सरपंच,गजधर,हरिराम उप सरपंच,किसनलाल सोनी,मोड़ाराम जाट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने चिंतामणी जैन मंदिर में मूल मंदिर को छोडक़र शेष जमीन के फर्जी तरीके से कूटरचित दस्तवेजवों से पट्टा जारी करवा लिया। प्रार्थी ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी को सौंपी है।

Join Whatsapp 26