Gold Silver

फर्जी तरीके से जॉब कार्ड चलाकर सरपंच व विकास अधिकारी ने उठाई सरकारी राशि

बीकानेर। ग्राम पंचायत सादोलाई (पंचायत समिति पूगल) के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी पर फर्जी तरीके से जॉब कार्ड कागजों में चलाकर सरकारी राशि उठाकर भ्रष्टाचार करने के आरोप लग रहे है। यह आरोप गांव के लोगों ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम प्रकरण अधीक्षक को पत्र सौंपते हुए लगाए है। जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि छत्तरगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत सादोलाई में सरपंच व ग्राम सेवक द्वारा पिछले कुछ समय से खुलेआम फर्जी जॉब कार्ड केवल कागजों में चलाकर सरकारी राशि का भुगतान उठाकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। पत्र में बताया कि 1 अगस्त से 15 अगस्त के पखवाड़ों में इन भ्रष्टाचारियों द्वारा केवल कागजों में सादोलाई से कुण्डा व सादोलाई से सतासर की ओर ग्रेवल सडक़ का निर्माण दिखाया जा रहा है तथा अपने चहेतों का जॉब कार्ड चलाकर उस ग्रेवल सडक़ निर्माण के नाम पर 5, 30,000 रुपए से ज्यादा राशि का भुगतान उठाकर आपस में बंदर बाट कर ली है, लेकिन मौके पर दोनों रास्ता पर एक भी नरेगा श्रमिक कार्य करने के लिये नहीं गया तथा ना ही ग्रेवल/कंकरीट डाली है। ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों कार्य महज कागजों की खानापूर्ति में हुए है तथा सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत सादोलाई में इसी प्रकार जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है व सरकारी राशि का दुरुपयोग कर खुला भ्रष्टाचार पंचायत के प्रत्येक कार्य में किया जा रहा है। ग्रामीणों ने पत्र के माध्यम से मांग की कि मौके की जांच करवाकर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।

Join Whatsapp 26