
सरोज मेघवाल का ऑल राजस्थान 294वीं रैंक के साथ लाइब्रेरियन ग्रेड-3 में हुआ चयन




सरोज मेघवाल का ऑल राजस्थान 294वीं रैंक के साथ लाइब्रेरियन ग्रेड-3 में हुआ चयन
बीकानेर। विसनाराम कड़ेला माणकासर ने बताया कि राजस्थान में पश्चिम क्षेत्र से कोलायत विधानसभा क्षेत्र में पंचायत समिति बज्जू से माणकासर गाँव में रहने वाली सरोज मेघवाल का ऑल राजस्थान 294वीं रैंक के साथ लाइब्रेरियन ग्रेड-3 में चयन हुआ है। इसके साथ ही सरोज मेघवाल ने एक नया इतिहास रचाया है। विसनाराम ने बताया कि यह मेघवाल समाज में बड़ी सौभाग्य की बात है। पूरे राजस्थान में माणकासर गाँव का भी नाम रोशन किया है। संघर्ष की रात जितनी अंधेरी होती है, सफलता का सूरज उतना ही तेज चमकता है। सरोज मेघवाल एक गरीब परिवार से आती है, सरोज मेघवाल ने माता और पिता का नाम रोशन किया है।




