साड़ी का पल्लू बाइक के टायर में फंसा, दर्दनाक मौत - Khulasa Online

साड़ी का पल्लू बाइक के टायर में फंसा, दर्दनाक मौत

पाली।पाली के सुमेरपुर में सोमवार को एक हादसे को देख सभी चौंक उठे। यहां एक 3 माह की गर्भवती महिला की साड़ी का पल्लू बाइक के चक्के में फंस गया। इसके बाद सड़क पर गिरी महिला का सिर फट गया। आखिर अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। महिला की उम्र 22 साल थी। जिसकी 4 माह पहले ही शादी हुई थी।पीहर पक्ष के लोगों को अब भी यकीन नहीं हो रहा। जिस बेटी को उन्होंने कुछ माह पहले शादी करवाई आज वह उनके बीच नहीं रही। मंगलवार को गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार सांडेराव में किया गया। उसकी अकाल मौत से परिजनों सहित हर आंख नम थी।सांडेराव थानाप्रभारी सरजिल मलिक ने बताया कि सुमेरपुर निवासी 22 वर्षीय शीतल की शादी 18 जुलाई 2021 को सांडेराव निवासी उसके ललितकुमार पुत्र भबूतमल सुथार से सामाजिक रीति-रिवाज से हुई। माता-पिता की मौत होने के कारण उसके रिश्तेदारों ने शादी की थी। ललित सांडेराव में आटे की चक्की चलाता हैं। शादी के एक माह बाद ही शीतल गर्भवती हो गई। दोनों परिवारों में खुशियों का माहौल था। शीतल का सुमेरपुर में एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। सोमवार को वह अपने पति ललित के साथ बाइक से सुमेरपुर के लिए रवाना हुई। हाइवे पर सिंदरू के निकट आईटीआई कॉलेज के पास उसकी साड़ी का पल्लू बाइक के पिछले चक्के में आ गया। सिंदरू के पास आईटीआई कालेज के पास बाइक पर सवार शीतल की साड़ी बाइक के पिछले पहिए में लिपटी और बाइक पर सवार महिला नीचे गिर जाने से उसके सिर में गंभीर चोट लगी। जिससे ब्रेन हेमरेज हो गया। ललित उसे तुरंत हॉस्पिटल ले गया लेकिन बीच रास्ते शीतल की मौत हो गई।
3 माह के गर्भ से थी शीतल, नाम भी सोचना भी शुरू कर दिया
ललित के दोस्त सांडेराव के सीपी अरोड़ा ने बताया कि शीतल 3 माह के गर्भ से थी। परिवार में खुशियों का माहौल था। दोनों पति-पत्नी खुश थे। उन्होंने तो होने वाले बच्चे का नाम सोचना भी शुरू कर दिया। 18 जुलाई 2021 को ही ललित की शादी शीतल से हुई थी। शीतल के हाथों की मेहंदी का रंग भी अभी उतरना नहीं था एक हादसे में उसकी अकाल मौत होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
शीतल के गिरने का हेलमेट के कारण पता ही नहीं चला
बाइक चलाते समय ललित ने हेलमेट पहन रखा था। साड़ी का पल्लू बाइक के पिछले चक्के में आने से शीतल चलती बाइक से सड़क में गिर गई। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। शीतल के नीचे गिरते ही आसपास के लोगों ने युवक को घटना की जानकारी दी। तुरंत वह उसे अस्पताल ले गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही शीतल की मौत हो गई तथा उसके गर्भ में पल रहा मासूम भी इस दुनिया में आने से पहले विदा हो गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26