
छल कपट कर लाखों रुपये की साडियां व नगद रुपये लेकर नहीं दिये





छल कपट कर लाखों रुपये की साडियां व नगद रुपये लेकर नहीं दिये
बीकानेर। शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने एक युवक पर छल कपट करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रीमति माया सोनी पत्नी शिवरतन सोनी निवासी 5 सी 171 जयनारायण व्यास कॉलोनी ने संजय कुमार पुत्र गोवर्धनराम बिश्नोई निवासी वार्ड नं. 13 काकड़ा नोखा के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया कि संजय कुमार ने मुझे विश्वास में लेकर उसके साथ छल कपट करते हुए 7 लाखा रुपये की साडिय़ां व 1 लाख रुपये नगद ले लिये व अब देने से इंकार रहा है। पुलिस ने माया सोनी की रिपोर्ट पर संजय के खिलाफ 420 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच गोविन्दसिंह सउनि को दी गई है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



