सरदार@150 यूनिटी मार्च शुक्रवार को, जिला कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा

सरदार@150 यूनिटी मार्च शुक्रवार को, जिला कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा

सरदार@150 यूनिटी मार्च शुक्रवार को, जिला कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा

कलेक्ट्रेट के पास से प्रातः 9 बजे होगी शुरुआत, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज पर होगा समापन

बीकानेर, 30 अक्टूबर। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में इसकी तैयारी से संबंधित बैठक ली। जिला कलेक्टर ने बताया कि यूनिटी मार्च की शुरुआत प्रातः 9 बजे कलेक्ट्रेट परिसर के आगे से होगी। इसमें लगभग तीन हजार लोगों की भागीदारी होगी। मार्च यहां से गांधी पार्क, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, ब्रह्माकुमारी सर्कल से होते हुए सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज पहुंचेगी। जहां सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की जाएगी।
जिला कलेक्टर बताया कि रन फॉर यूनिटी में राजस्थान पुलिस, आरएसी, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के जवान, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट, गाइड, खिलाड़ी, स्पोर्ट्स स्कूल के विद्यार्थी, विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थी, फॉरेस्ट गार्ड, जिला स्तरीय अधिकारी तथा कार्मिक, भूतपूर्व सैनिक, नेहरू युवा केंद्र के प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ता आदि भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने यूनिटी मार्च के रास्ते में सफाई, पेयजल, मेडिकल टीम, यातायात प्रबंधन सहित समस्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्ट्रेट में मार्च की रवानगी से पूर्व राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान आयोजित समस्त कार्यक्रमों के फोटो और वीडियो माय युवा पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, उपखंड अधिकारी महिमा कसाना, सुमन छाजेड़ श्याम पंचारिया, अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) सुरेश कुमार यादव, अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) रमेश देव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

शुक्रवार को होगी विभिन्न प्रतियोगिताएं
जिला कलेक्टर ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि मेगा पीटीएम के साथ निबंध, प्रश्नोत्तरी सहित समस्त प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। वहीं शुक्रवार को ही पुलिस द्वारा मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा।

खेलो इंडिया की पूर्व तैयारी की समीक्षा की
जिला कलेक्टर ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों की पूर्व तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में खेलो इंडिया के तहत 25 से 29 नवंबर तक वेटलिफ्टिंग तथा 1 से 5 दिसंबर तक कबड्डी की प्रतियोगिताएं होंगी इनमें पूरे देश के खिलाड़ी भागीदारी निभाएंगे। जिला कलेक्टर ने खेलो इंडिया के उद्घाटन तथा समापन समारोह के साथ पारितोषिक वितरण, खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

जिला कलेक्टर ने पोस्टर का किया विमोचन

जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने इस दौरान सरदार@150 यूनिटी मार्च के पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि देशभर में गत 6 अक्टूबर को सरदार@150—यूनिटी मार्च अभियान शुरू किया है। 2 माह तक चलने वाले इस राष्ट्रीय अभियान का समापन आगामी 6 दिसम्बर को होगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना में इनका बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |