
सारस्वत ने लिया 101 पौधे लगाने का संकल्प





पूगल। पंचायत समिति पूगल के जॉन नं 9 के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अमरपुरा, ग्राम पंचायत नाड़ा, ग्राम पंचायत भुट्टो का कुआं के डायरेक्टर रामनिवास सारस्वत ने सर्वप्रथम विधा कि देवी मॉ सरस्वती के आंगन में लगे 65 पौधों को अपनी टीम के साथ पानी पिलाया वह पर्यावरण दिवस के मौके पर नए पौधों को लगाया गया। सारस्वत ने बताया कि पर्यावरण ठीक तो हम भी ठीक इसलिए अपने हर आचरण से पर्यावरण को साफ सुथरा,स्वस्थ और सुरक्षित रखें ताकि हम सब स्वस्थ सुरक्षित और सुखी रह सकें।इस उपलक्ष्य पर सारस्वत ने कहा कि 5 जून 2022 तक 101 पोधे लगाने का कार्य करुंगा।इस दौरान डायरेक्टर रामनिवास सारस्वत, आपणी चौपाल अध्यक्ष छैलू सिंह, योगेश कायल, प्रभारी जैकी पडि़हार, किशन लाल, महासचिव राधेश्याम, गुमान दान, जयपाल नाई, रेवंत राम, दीपेन्द्र, दिनेश, गौरीशंकर, अनिल शर्मा, आदि युवा शक्ति ने पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।


