[t4b-ticker]

सरस वेलफेयर सोसायटी द्वारा पीबीएम में 30 ट्रॉलियां भेंट

बीकानेर। सरस वेलफेयर सोसायटी (भारत) द्वारा आज पीबीएम हिस्पितल में ब्राहमण समाज के दानदाताओं के सहयोग से तीस ट्रॉलियां भेंट की गई । ट्रोमा सेन्टर में एक छोटे से कार्यकर्म में समाज के गणमान्य दानदाता सत्यनारायण तावनिया रिड़ी, ब्रजलाल तावनिया बिग्गा,लक्ष्मणराम सारस्वा,धन्नराम सारस्वा,मूलाराम सारस्वा राजेरा,शंकर लाल सारस्वा सेरुणा,ओंकार जी सारस्वा बिन्झासर,श्री भंवरलाल जी सारस्वा गुसाईंसर बड़ा,मोहनलाल तावनिया रिड़ी,ओंकारमल जी पारिक राजगढ,डॉ.विकाश जी पारिक आदि के सहयोग से इनकी उपस्थिति में पीबीएम हॉस्पिटल के पूर्व अधीक्षक डॉ.पी.के .बेरवाल,डॉ.बी.एल.खजोटिया को ये ट्रॉलियां भेंट की गई। संस्था के अध्यक्ष मनोज सारस्वत ने बताया कि कार्यकर्म में करोना योद्धाओं का सम्मान पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यकर्म में संस्था के पदाधिकारी मदन सारस्वत,गजानन्द सारस्वत,रूपचंद सारस्वत,रामनिवास सारस्वत,ओम प्रकाश सारस्वत,भैरुरतन सारस्वत आदि सभी उपस्थित रहे।

Join Whatsapp