सरस दूध 2 रुपए लीटर हुआ महंगा, बूथ संचालकों का कमीशन भी बढ़ाया

सरस दूध 2 रुपए लीटर हुआ महंगा, बूथ संचालकों का कमीशन भी बढ़ाया

सरस दूध 2 रुपए लीटर हुआ महंगा, बूथ संचालकों का कमीशन भी बढ़ाया
जयपुर । जयपुर में सरस दूध के दाम बढ़ गए हैं। जयपुर जिला दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ (जयपुर डेयरी) की बढ़ी हुई कीमतें 11 अगस्त की शाम को होने वाली सप्लाई से लागू होगी। डेयरी प्रशासन ने दूध के सभी ब्रांड पर 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है।पिछले महीने डेयरी में हुए एक कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन ओम प्रकाश पूनिया ने इस बात के संकेत दिए थे। जयपुर डेयरी ने कुछ समय पहले ही दुग्ध उत्पादकों से खरीदे जाने वाले दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। ये बढ़ोतरी करीब 3.65 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से हुई थी।जयपुर डेयरी के एमडी मनीष फौजदार ने बताया- वर्तमान में सरस टोंड (नीला) 50 रुपए लीटर, स्टैंडर्ड (हरा) 56 रुपए, गोल्ड 64 रुपए और डबल टोंड 42 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। 11 अगस्त को कीमतें बढऩे के बाद सरस टोंड (नीला) 52 रुपए लीटर, स्टैंडर्ड (हरा) 58 रुपए, गोल्ड 66 रुपए और डबल टोंड 44 रुपए प्रति लीटर मिलने लगेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |