सर्राफ व्यापारी को हैनी ट्रेप में फंसाया, पहले की होटल में पार्टी, फिर रेप का मामला दर्ज करवाया

सर्राफ व्यापारी को हैनी ट्रेप में फंसाया, पहले की होटल में पार्टी, फिर रेप का मामला दर्ज करवाया

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर में रहने वाले एक सर्राफ व्यापारी को एक युवती ने हैनी टे्रप के मामले में फंसा कर उस पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। इस पर युवक सनातन पुत्र बजरंग सोननी अपनी माता के जरिये नयाशहर थाने में युवती के खिलाफ हैनी ट्रेप का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि 24 सित. को मेरे इंस्टग्राम से चैट करके एक युवती मेरे संपर्क आई मुझ आये दिन फोन व चैट करती रहती थी मैने कई बार उसको मना किया लेकिन वो नहीं मानी। 27 अक्टूबर को मेरे को युवती ने फोन किया ओर कहा कि मेरे को एमपी कॉलोनी से पीक कर लो ओर वहां से नरेन्द्र भवन चलते है वहां जाकर खाना पीना करेंगे। उसके बाद मुझे से रोज चैट करती थी ओर मुझसे कहा कि मुझे आईफोन दिलावा दो मैने मना कर दिया। उसके बाद 26 नंवर को युवती को फिर फोन आया कि आज हम नरेन्द्र भवन में मिलते है शाम को मैने और उसने वहां पर शराब पी रात को 11 बजे मैने उसको बोला कि तेरे को घर पर छोड़ दो पर उसने दोस्त की शादी का बाहना करके घर से जाने से मना कर दिया और भवन के स्टाफ को बुलाकर मेरे साथ फोटो खिचावाये। युवती ने मेरे को बोला कि मेरे को भवन में ही एक कमरा दिलवा दो तो मैने कहा आपके पास आईडी रुपये है तो दिलवा देते हूं तो उसके कहा मेरे पास रुपये व आईडी नहीं है। फिर मैने उसको कमरा दिलवा दिया ओर अपने घर पर चला गया रात 1 बजे वापस फोन आया और कहा कि मुझे यह अकेले डर लग रहा है आप आ जाओं। मै रात को वापस भवन गया और उसके कमरे गये तो उसने मुझे पकड़ लिया और मेरे साथ फिर फोटो खिचवाई तब मैने उसको मना किया कि फोटो क्यों खिंच रहे हो तो बोली दोस्त हो इतना तो चलता है। फिर बोला मेरे साथ ही सो जाओं फिर युवती की सहमति से शारिरीक संबंध बनाया और सुबह मै अपने घर पर आ गया। उसके दो दिन बाद युवती का फोन आया और बोला सनातन तुम बुरी तरह से फंस चुके हो मैने अपने साथ की साी फोटो की वीडियों बना ली अब तुम अपनी पत्नी को तलाक देकर मुझसे शादी कर या मुझे आई और 50000 रुपये दो नहीं तो देख लेने। अभी तो इतने में छोड़ रही हो नहीं तो ये सभी आपत्तिजनक फोटो व वीडियों तेरे चाचा व पत्नी को दिखा दूंगी और सोशल मीडिया पर डाला दूंगा उसने कहा मै जैसे कहती हूं वैसा करते रहे। अगर ऐसा नहीं किया तो जेल की हवा खिला दूंगी और कहा तेरे खिलाफ पुलिस में रेप का मामला दर्ज करवा दूंगी। जब मेरे चाचा को इसका पता चला तो उन्होने जानकारी चाही तो पता चला कि लड़की ऐसी ही है। फिर व 5 दिस. को मेरे घर पर आई और मेरे चौकीदार से कहा कि सनातन की पत्नी से मिलना है। जब उसने मिलने से मना कर दिया तो चौकीदार के साथ गाली गलौच करने लगी और कहा कि मै कल फिर आऊंगी। उसने मुझे अपने प्रेम जाल में फंसाकर मुझे बदनाम किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |