
सपना चौधरी बनी डॉक्टर, मरीज़ों का फ़्री में इलाज होगा, स्टूडेंट्स को फ़्री में पढ़ाएँगे, यूनिवर्सिटी चेयरमैन ने की घोषणा






अपने डांस से लोगों को दीवाना बनाने वाली फेमस सिंगर, डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी को डॉक्टर की उपाधि दी गई है। मंगलवार को निम्स यूनिवर्सिटी की तरफ से ‘फिलॉसफी’ में डॉक्टर की मानक उपाधि दी गई। यूनिवर्सिटी के ‘फेलिसिटेशन एंड कल्चरल इवेंट’ में वह बतौर चीफ गेस्ट पहुंची थीं। यूनिवर्सिटी के चेयरमैन और चांसलर डॉ. बलवीर सिंह (B.S.) तोमर ने घोषणा की कि सपना द्वारा भेजे गए हर मरीज का फ्री में इलाज करेंगे। साथ ही, अधिकतम 50 स्टूडेंट्स को फ्री में पढ़ाएंगे।
यूनिवर्सिटी को गर्व है
डॉ. बीएस तोमर ने कहा- वैसे तो फिल्में और गाने ज्यादा नहीं देखते, लेकिन हमेशा से ही सपना चौधरी के सिंगिंग और डांसिंग के चर्चे सुने हैं। उन्होंने परेशानियों के बावजूद अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। इसी को देखते हुए एकेडेमिक काउंसलिंग और बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट ने मुझसे बात करके यह डिसाइड किया कि हम ऐसी महान कलाकार को ‘डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी’ की मानक उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। इसमें सपना ही नहीं बल्कि निम्स यूनिवर्सिटी भी प्राउड फील कर रही है।


