
सहजरासर ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती आसी देवी चौहान द्वारा ग्रामीण जनों को व छात्र-छात्राओं को पौधे वितरण किए गए






खुलासा न्यूज़ ।लूनकरनसर संवादाता लोकेश बोहरा ।आज ग्राम पंचायत सहजरासर में हरित महोत्सव का आयोजन ग्राम पंचायत द्वारा किया गया जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती आसी देवी चौहान द्वारा ग्रामीण जनों को व छात्र-छात्राओं को पौधे वितरण किए गए आयोजन मैं सरपंच श्रीमती आसी देवी चौहान ने पौधे वितरण करते हुए सभी से निवेदन किया कि अपनी ग्राम पंचायत को हरा भरा रखने के लिए सभी इस बरसाती मौसम में अधिकाधिक संख्या में पौधे लगाने का प्रयास करें पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र गोदारा ने पर्यावरण संरक्षण पर विचार व्यक्त करते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का आग्रह किया हरित महोत्सव में ग्राम विकास अधिकारी अनिल सारण दलीप गोदारा व उप सरपंच पूर नाथ योगी वार्ड पंच धना दास स्वामी स्वामी रेखाराम नायक लाखूराम सिंवर दुर्ग दास स्वामी लिछमा देवी मेघवाल गोपाल राम मुंड अध्यापक पंकज शर्मा मुरलीधर आचार्य व किशन नाथ गोड किसना राम सीवर नारायण मुंड सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे आज ग्राम पंचायत सहजरासर द्वारा 251 पौधे वितरण किए गए कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि बुधाराम चौहान ने सभी का आभार प्रकट करते हुए अपनी ग्राम पंचायत में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का आह्वान किया


