संविदकर्मियों की समस्या को लेकर बैठक तीन को






बीकानेर। प्रदेश भर में सरकारी विभाग मे कार्यरत संविदकर्मियों की समस्यों के निवारण हेतु मंत्रिमंडल सचिवालय के द्वारा गठित समिति की बैठक ऊर्जा मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला की अध्यक्षता में शासन सचिवालय में आयोजित होगी। जिसमें संविदाकर्मियों की समस्यों को जल्द ही दूर की जायेगी। चुनाव के समय कांग्रेस ने संविदाकर्मियों से वादा किया था कि अगर सरकार कांग्रेस की आई तो संविदार्मियों की समस्या का स्थाई समाधान किया जायेगा। इस हेतु ये बैठक बहुत महत्व रखती है।


