Gold Silver

संतोष नायक हत्याकांड मामला : नायक समाज ने निकाली विरोध रैली, बीकानेर बंद की दी चेतावनी

बीकानेर। संतोष नायक हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मंगलवार को नायक समाज ने विरोध स्वरूप रैली निकाली और हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की। मामला श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के गांव पुंदलसर का है। प्रदर्शन करने वाले लोगों ने बताया कि 19 अक्टूबर 2024 को पुंदलसर निवासी संतोष नायक की सात लोगों ने हत्या कर दी थी। जिसके बाद परिजनों ने मुकदमा दर्ज करवाया। इस प्रकरण में पुलिस ने मात्र एक आरोपी को मुल्जिम मानते हुए गिरफ्तार किया, बाकी आरोपियों को आज दिनांक तक गिरफ्तार नहीं किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 11 दिसंबर 2024 से पीडि़त परिवार के लोग धरने पर बैठे है। आज धरने को 28 दिन हो गए, लेकिन पुलिस प्रशासन ने इनकी सुनवाई नहीं की। इससे पहले भी रैली निकाली गई, तब जांच बदलते हुए ग्रामीण एसपी को जांच सौंपी गई। प्रदर्शन करने वाले लोगों का आरोप है कि ग्रामीण एसपी ने जांच के नाम पर महज खानापूर्ति की और बाकी आरोपियो को मुल्जिम नहीं मान रहे। इसी के विरोध में आज फिर नायक समाज द्वारा विरोध स्वरूप रैली निकाली गई। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पुलिस द्वारा अब भी हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो शहर की सड़कों को जाम करेंगे, उसके बाद भी अगर पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करेगा तो बीकानेर भी बंद करवाएंगे।

Join Whatsapp 26