Gold Silver

संत समाज भी सेवा में अग्रणी, सुरक्षाकर्मियों को दे रहे केसर दूध की सेवा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। सेवा के इस दौर में अब संत समाज भी पीछे नहीं है। सुजानदेसर स्थित रामझरोखा कैलाश धाम के महंत महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज द्वारा पुलिसकर्मियों के लिए केसर दूध सेवा प्रारंभ की गई है। सरजूदासजी महाराज ने बताया कि पुलिसकर्मियों द्वारा वर्तमान में कोरोना को नियंत्रण व लॉकडाउन को प्रभावी रखने के प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना वॉरियर्स के रूप में इनकी सेवाएं सराहनीय है। श्रीश्री १०८ श्री रामदासजी महाराजजी की कृपा से वॉरियर्स की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़े इसलिए केसर दूध सेवा दी जा रही है। इस दौरान मनीष भाटी, महावीर पंडित, हनुमान भाटी, उत्तम भाटी, लक्ष्मण भाटी, लक्ष्मण आदि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26