संस्कृत, गीता ज्ञान एवं आत्मरक्षा शिविर रविवार को बीदासर हाउस में, भाटी ने की अपील  - Khulasa Online संस्कृत, गीता ज्ञान एवं आत्मरक्षा शिविर रविवार को बीदासर हाउस में, भाटी ने की अपील  - Khulasa Online

संस्कृत, गीता ज्ञान एवं आत्मरक्षा शिविर रविवार को बीदासर हाउस में, भाटी ने की अपील 

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी की अगुवाई में संस्कृत/गीता ज्ञान समृद्धि शिविर, आत्मरक्षा प्रशिक्षण (कराटे, ताइक्वांडो, लाठी प्रशिक्षण) शिविर 31 अक्टूबर 2021, वार- रविवार, सुबह 10 बजे से 12 तक बीदासर हाउस, राजपूत विश्राम गृह, तीर्थ स्तम्भ, बीकानेर में रखा गया है। सोशल एक्टिविस्ट डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि भाटी ने अपील की है कि सभी व्यक्ति परिवार सहित बच्चों सहित कॉपी, पेंसिल/पेन एवं लोवर, टी शर्ट में पधारें एव तय समय पर पहुंचना सुनिश्चित करावें। कार्यक्रम में संस्कृत की दीक्षा एवं गीता सार के विषय में स्वामी विमर्शानन्द गिरी महाराज उपदेश सर्व समाज को प्रदान करेंगें। कार्यक्रम में क्षत्रिय सभा के सम्भागीय अध्यक्ष केपीसिंह सिसोदिया, पूर्व प्रधान जयवीरसिंह भाटी, पूर्व भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रामकिशन आचार्य, पूर्व प्रधान राधा देवी सियाग, बीकानेर प्रधान लालचन्द आसोपा, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ सहित जिलेभर के सर्व समाज के लोग मौजद रहेगें।
शनिवार को भाटी ने बीदासर हाउस में पूर्व तैयारियों को लेकर जायजा लिया, इस दौरान केपीसिंह सिसोदिया, गिरधारीसिंह खिंदासर, मोहनसिंह नाल, राजेन्द्रसिंह किलचु, बलदेवसिंह गुड़ा, भंवरलाल जांगिड़, विमल भाटी, फकीरचंद सोखल, जिग्नेश मीणा, डॉक्टर जितेंद्रसिंह शेखावत, राजीव बाना सहित कई लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26