
टी-20 मैच में संजू सेमसन ने जड़ा शतक, एक ओवर में लगातार लगाए पांच छक्के





खुलासा न्यूज, नेटवर्क। भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम में एक बदलाव हुआ है। अर्शदीप सिंह की जगह रवि बिश्नोई को मौका दिया गया। भारत ने 13 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 190 रन बना लिए हैं। संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं। सैमसन ने 40 गेंद पर सेंचुरी पूरी कर ली है। उन्होंने रिशाद हुसैन के खिलाफ 10वें ओवर में लगातार 5 छक्के लगाए। सूर्या ने 23 गेंद पर फिफ्टी पूरी कर ली है। सैमसन ने 22 गेंद पर फिफ्टी लगाई, उन्होंने कप्तान सूर्या के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप भी कर ली है।अभिषेक शर्मा 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें तंजीम हसन साकिब ने कैच कराया। भारत 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |