
खारड़ा युवा विकास संस्था बन रहा है संजीवनी






बीकानेर। खारड़ा में पिछले दो दिनों से खारड़ा युवा विकास संस्था के सदस्य घर घर निशुल्क मास्क बांटे जा रहे है। कोराना कि महामारी से गांव को बचाने के लिए संस्था आगे आई और गांव में सभी लोगों को जागरूक कर घरों में रहने के लिए अपील कर रही है। संस्था अध्यक्ष दामोदर सारस्वत ने बताया कि संस्था सदस्यों ने एक राय होकर गांव में लगभग 500 मास्क बांटने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा बाहर से आए सभी युवाओं के घरों में ही रहने के लिए कहा गया है और गांव में ऐसे लोगो की लिस्ट बनाई जा रही हैं,जो आर्थिक रूप से कमजोर है। उनके घर पर राशन नहीं है उन्हें संस्था व सरकार के माध्यम से सहायता दिलवाई जाएगी।


