कैंसर रोगियों को ऑनलाइन परामर्श दे रहा है संजीवनी लाइफ बियांड कैंसर

कैंसर रोगियों को ऑनलाइन परामर्श दे रहा है संजीवनी लाइफ बियांड कैंसर

बीकानेर। लॉकडाउन के चलते जो कैंसर रोगी चिकित्सकीय परामर्श लेने नहीं आ सकते। उन कैंसर रोगियों में आत्मविश्वास पैदा कर उनकी शारीरिक व भावनात्क मजबूती प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका निभा रही हे संजीवनी लाइफ बियोंड कैंसर। संस्था की ओर से घर बैठे जूँम एप के जरिये लोग अपनी एकाग्रता को बढ़ा सकेंगे और डाक्टर से सही सलाह ले सकेंगे। संजीवनी की संस्थापिका रूबी अहलूवालिया ने बताया कि उन्होंने एक टेली प्लेटफ़ॉर्म स्थापित किया और अब उनके स्वयंसेवकों के पास प्रतिदिन 750-800 कैंसर रोगियों तक पहुँच रहे हैं। रोगी संजीवनी हेल्पलाइन 8691000800/8691000801 पर कॉल कर अधिक जानकारी भी प्राप्त कर सकते है। इसमें देश के किसी राज्य से यदि कोई रोगी परामर्श चाहेगा। उनके वेलनेस सेन्टरों पर नियुक्त काउन्सलर उनको मार्गदर्शन करेंगे। 06 अप्रैल को उन्होंने एक ऑनलाइन समूह कल्याण कार्यक्रम शुरू किया,जो रोगियों को सही पोषण, मनोवैज्ञानिक सहायता, योग और अन्य थेरपीस के माध्यम से अपने स्वयं के कैंसर को समझने में और रोगी की प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने मे मदद करता है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |