
संजय कुमार बने आरपीएससी के नए अध्यक्ष, राज्यपाल ने जारी किए आदेश






जयपुर. आइपीएस संजय कुमार श्रोत्रिय राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष बने हैं। राज्यपाल कलराज मिश्र ने आदेश जारी किए है। संजय कुमार श्रोत्रिय भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। संजय श्रोत्रिय को आरपीएससी की कमान सौंपी गई है। एक ब्रिलियंट अफ सर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कमान सौंपी है। संजय कुमार श्रोत्रिय 2002 बैच के आइपीएस अफ सर हैं।


