Gold Silver

संजय गहलोत बने मेडिकल कॉलेज के प्रथम संस्थापन अधिकारी

– मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नवरत श्रीमाली ने जताया प्राचार्य का आभार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में मंत्रालयिक कर्मचारियों की डीपीसी में प्रथम बार संस्थापन अधिकारी का पद स्वीकृत हुआ । कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी संजय गहलोत का संस्थापन अधिकारी पद पर पदोन्नति होने पर शुक्रवार को डॉ. गुंजन सोनी ने नवसृजित संस्थापन अधिकारी पद पर संजय गहलोत को कार्यग्रहण करवाया। डीपीसी कार्यवाही में सकारात्मक सहयोग करने पर नवरतन श्रीमाली सहित वरिष्ठ कार्मिकों ने प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी एवं अतिरिक्त प्राचार्य अनिता पारीक का आभार प्रकट किया।

इन्होनें दी गहलोत को बधाई

अतिरिक्त प्राचार्य अनिता पारीक, मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नवरतन श्रीमाली, उपाध्यक्ष राजेन्द्र भाटी, सहायक लेखाधिकारी श्रीधर बिस्सा, सचिव रामदेव सोलंकी, उप सचिव नरेन्द्र चावरिया, मीडिया प्रकोष्ठ मंत्री फिदा हुसैन, सेवानिवृत्त कार्मिकों में रामकिसन आसोपा, कमलकिशोर तिवाड़ी, लक्ष्मणसिंह तथा केदार भाटी सहित अन्य सभी कार्मिकों ने गहलोत को संस्थापन अधिकारी बनने पर बधाई दी।

Join Whatsapp 26