
पुलिस दिवस पर गंगाशहर थाने में सेनिटाईजर बूथ भेंट





बीकानेर। समाजसेवी जयचंद लाल जी डागा की और से गंगाशहर थाने में आज पुलिस दिवस पर पुलिसकर्मीयो को कोरोना वाइरस से बचाव के लिये एक सेनिटाईजर बूथ भेंट किया गया। इस अवसर पर गंगाशहर थानाधिकारी अरविंद जी भारद्वाज, विनय डागा, कुनाल कोचर , भूपेन्द्र शर्मा, अरविंद पटवा व दिलीप दास मौजूद थे। कुनाल कोचर ने बताया की बीकानेर को कोरोना मुक्त करने के लिए इसी क्रम में ज़रूरत के हिसाब से और भी सेनिटाईजर बूथ लगवाये जाएँगे एवम् रामदेव समता सेवा समिति की तरफ़ से पिछले 24 तारीख़ से 900 लोगों का खाना वितरण निरंतर जारी है व सूखी खाद्य सामग्री का वितरण भी निरंतर किया जा रहा है।


