Gold Silver

सरकारी कॉलेज को सैनिटरी नैपकिन वेण्डिंग मशीन भेंट

खुलासा न्यूज, बीकानेर। रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया की क्लब द्वारा लूणकरनसर, गवर्नमेंट कॉलेज हेतु स्वच्छ भारत अभियान के तहत एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए सैनिटरी नैपकिन वेण्डिंग मशीन एवं सेनेटरी पैड डेस्ट्रॉयर मशीन भामाशाह गौरव चौधरी के सहयोग से भेंट की गयी।प्रकल्प संयोजक नितेश स्वामी ने बताया की उपरोक्त मशीन कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती मीरा श्रीवास्तव को रानी बाज़ार स्थित गोदावरी गार्डन में सुपुर्द किया गया।प्राचार्य मीरा श्रीवास्तव ने क्लब की इस अनूठी पहल के लिए आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर क्लब सदस्यों में विनय हर्ष, प्रिन्स करनानी, प्रधुमन पुरोहित, मेहुल पुरोहित, रोहित पच्चीसिया, निपुण राठी, गोरधन राठी उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26