सेनेट्री इंस्पेक्टर और नगर पालिका स्टाफ ने एडवोकेट से मारपीट की

सेनेट्री इंस्पेक्टर और नगर पालिका स्टाफ ने एडवोकेट से मारपीट की

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर के श्रीबिजयनगर कस्बे में पिछले दिनों एडवोकेट से मारपीट के विरोध में सुबह से मंडी बंद रही। कस्बे के लोगों ने घटना के विरोध में मंडी बंद का आह्वान किया था। कुछ दिन पहले मंडी के एक सेनेट्री इंस्पेक्टर और नगर पालिका स्टाफ ने एडवोकेट से मारपीट की थी।
सडक़ के लेवल को लेकर हुआ था विवाद
सेनेट्री इंस्पेक्टर और नगर पालिका स्टाफ तथा एडवोकेट के बीच पिछले दिनों सडक़ के लेवल को लेकर विवाद हुआ था। नगर पालिका का स्टाफ सडक़ के लेवल के संबंध में कार्रवाई के लिए आया था। इस दौरान एडवोकेट गुरविंद्रसिंह और अनुपम चोटिया ने पालिका की कार्रवाई का विरोध किया था। इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया और पालिका स्टाफ और सेनेट्री इंस्पेक्टर ने एडवोकेट से मारपीट कर दी। इसके बाद से व्यापारियों में आक्रोश था। इस संबंध में दो-तीन दिन पहले भी मंडी बंद रखी गई थी। उस समय सेनेट्री इंस्पेक्टर के खिलाफ सूरतगढ़ एसडीएम अरविंद जाखड़ ने कार्रवाई की थी। सेनेट्री इंस्पेक्टर को फिर से बहाल कर देने पर कस्बे के लोगों में फिर से रोष जो गया। इसके बाद शनिवार को बंद की घोषणा की गई थी।
एसडीएम ऑफिस के सामने हुई सभा
कस्बे के लोगों ने सुबह से ही बंद को समर्थन दिया। इसके बाद एसडीएम ऑफिस पर हुई सभा में एमएलए बलवीर लूथरा, देवेंद्र कामरा, प्रीतम कामरा, परमजीत रंधावा और गगन वडिंग आदि ने संबोधित किया। दोपहर बाद तक एसडीएम ऑफिस के सामने सभा जारी थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |