
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ संघर्ष समिति ने दिया समर्थन, महंत प्रताप पुरी का जन्मदिवस मनाया गया





अवैध अतिक्रमण के खिलाफ संघर्ष समिति ने दिया समर्थन, महंत प्रताप पुरी का जन्मदिवस मनाया गया
खुलासा न्यूज़। आज श्री जाहरवीर गोगाजी चौहान संघर्ष समिति के प्रधान कार्यालय पर सभी पदाधिकारी की उपस्थिति मे ग्राम पंचायत बामनवाली के गांव उतमदेसर व धीरेरा स्टेशन के चक 2 KSM व 7 KM के अन्तर्गत आने वाली गौचर, चारागाह व जोहड़ पायतन की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण के खिलाफ संघर्ष समिति के संस्थापक और अध्यक्ष श्री विजेंद्र सिंह सांखला को संगठन द्वारा संघर्ष मे हर संभव सहयोग के साथ लिखित समर्थन पत्र सौंपा गया
और आज महंत प्रताप पुरी जी महाराज के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता करणपालसिंह जी की तरफ से 21 तुलसी के पौधे वितरण कर प्रताप पुरी जी महाराज का जन्म दिवस मनाया गया आज के कार्यक्रम मे दयाल सिहं जी भाटी, देवेन्द्र सिंह जी चौहान, विक्रम सिंह जी. चौहान, और संस्था के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे

