
सैन समाज ने मुख्यमंत्री से मदद के लिए लगाई गुहार





बीकानेर। लॉकडाउन के चलते पूरे देश में सभी व्यवसाय बंद पड़े है जिससे प्रत्येक मानव को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सरकार ने कुछ व्यवसाय को थोड़ी छूट दी है जिससे की व्यक्ति अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सके। लेकिन जो छोटे कामगार है उनको किसी भी तरह की कोई सरकारी सहायत नहीं मिलने से उनकी हालात खराब होने लगी है। इसी तरह सैन समाज के गरीब लोगों द्वारा बाल काटने की दुकाने चलाकर अपनी जीवन यापन किया करते आ रहा है । संकल्प सेवा संस्थान सैन समाज संकल्प सेवा संस्थान सैन समाज बीकानेर की ओर से सैन समाज को विशेष पैकेज देने की मांग को लेकर जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। संस्थान के अध्यक्ष अशोक सैन की दुकाने किराए पर है। ऐसे हालातों दुकाने बंद होने के बाद भी किराये का भुगतान करना पड़ रहा है। अशोक जैन ने बताया कि लम्बे समय से चल रहे लॉकडाउन के दौरान सभी वर्गों के लोगों को सहायता दी जा रही है वहीं इसके अलावा कुछ व्यवसाय एवं दुकाने भी खुल चुकी है। इसके उपरांत बाल काटने की दुकानें एवं पार्लर को खोलने के आदेश अभी तक नहीं आए है और ना ही सैन समाज के लोगों के लिए कोई विशेष राहत प्र्रदान की गई है। संस्थान ने वार्ड नं 61 के पार्षद कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रकाश भादाणी के अपनी समस्या से अवगत कराया व उन्हें भी एक पत्र दिया कि ऊर्जा मंत्री बी.डी.कल्ला से मिलकर उनके व्यवसायों को वापस चालू किये जाये। उन्होंने बताया कि समाज के लोगों की आर्थिक स्थिति पर काफी कमजोर होती जा रही है। ऐसी परिस्थितियों में सैन को विशेष रूप से पैकेज देने एवं दुकानों का किराया माफ करवाने की मांग की है।

