Gold Silver

10वीं बोर्ड परीक्षा में संवित् शिक्षण संस्थान का रहा अभूतपूर्व परिणाम, दुष्यंत ने 99.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रचा इतिहास, देखें वीडियो


खुलासा न्यूज, बीकानेर। नरेंद्र भवन के पास स्थित संवित् शिक्षण संस्थान सी. सै. स्कूल के आठवीं , दसवीं तथा बारवी बोर्ड परीक्षा परिणाम शानदार रहे हैं।
प्रधानाचार्या शीतल कंवर ने बताया कि आज घोषित 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में विद्यालय का परीक्षा परिणाम गुणवत्ता के साथ 100 प्रतिशत रहा है। विद्यालय के छात्र दुष्यंत गहलोत ने अंग्रेजी गणित और सामाजिक विज्ञान में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर इतिहास रच दिया। दुष्यंत के पिता भरत सिंह ने विद्यालय प्रशासन को बधाई देते हुए बताया कि छात्र ने यह सफलता बिना किसी ट्यूशन के अर्जित की है। विद्यालय की ही महक वर्मा ने 95.00 प्रतिशत, हिमांशी राजपुरोहित ने 93.5 प्रतिशत, निर्मला कंवर ने 92.00 प्रतिशत, हर्षिता ने 91.33 प्रतिशत, देवदक्ष ने 90.17 प्रतिशत तथा मौली सक्सेना ने 89.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय के 83.00 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।

Join Whatsapp 26