Gold Silver

मुख्यमंत्री फ्री दवा योजना की 10 दवाइयों के सैंपल फेल, कई महत्वपूर्ण दवाएं भी शामिल, सप्लाई पर लगाई रोक

खुलासा न्यूज नेटवर्क। मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के तहत सप्लाई होने वाली 10 दवाइयों के सैंपल फेल हो गए हैं। राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन (आरएमएससी) ने 8 कंपनियों की 10 दवाइयों की सप्लाई पर रोक लगा दी है। इन दवाइयों में फंगल इन्फेक्शन में काम आने वाली गोलियां, मलेरिया के गंभीर मरीजों को लगाए जाने वाले इंजेक्शन, आई ड्रॉप और सांस में तकलीफ होने पर काम आने वाली दवाई अस्थलीन शामिल है।

आरएमएससी की एमडी नेहा गिरि ने बताया कि मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के तहत सप्लाई होने वाली इन दवाओं के सैंपल अमानक पाए जाने पर दवाओं की आपूर्ति को रुकवा दिया है। इन दवाइयों के बदले दूसरी कंपनी की दवाइयां स्टॉक में सप्लाई के लिए मंगवाई है, ताकि मरीजों को किसी तरह की दवाइयों की कमी न हो। उन्होंने बताया कि दवाइयों की क्वालिटी को बनाए रखने के लिए हमारी टीम सप्लाई होने वाली हर दवा के बैच का सैंपल लेकर उसकी जांच करवाते हैं।

Join Whatsapp 26