लॉकडाउन ग्राहकों को खिला रहा था समोसा-कचौरी, पुलिस पहुंची मौके पर

लॉकडाउन ग्राहकों को खिला रहा था समोसा-कचौरी, पुलिस पहुंची मौके पर

गंगापुरसिटी। त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन की पालना में उपखंड प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए 2 दुकानें को सीज किया है। साथ ही संचालक व एक अन्य को शान्ति भंग के आरोप मेें गिरफ्तार किया है। उप जिला कलक्टर अनिल कुमार चौधरी एवं तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन ने शहर में लॉकडाउन का जायजा लिया। इस दौरान महुकलां स्थित विनायक चाट भण्डार खुला मिला। यहां सामान्य दिनों की भांति समोसे, कचौरी, इमरती आदि के थाल सजे हुए थे। साथ ही कारखाने में हलवाई खाद्य सामग्री बनाने में जुट हुए थे। इसके अलावा मौके पर ग्राहक भी मिले। दुकान के अंदर रखा कचरा पात्र दौना आदि से भरा हुआ था। इस पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए दुकान सीज करने के निर्देश दिए। साथ ही संचालक रामफूल व एक अन्य सहयोगी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके अलावा महूकलां में ही जीतेश मोबाइल सेन्टर संचालित पाए जाने पर सीज करने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा बेबजह सडक़ों पर घूमते मिलने, मास्क व सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीं करने पर 10 जनों के चालान काट कर 1 हजार रुपए जुर्माना वसूला। इसी प्रकार नगर परिषद कार्मिकों ने भी गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर शिकंजा कसते हुए 7 जनों पर 11 सौ रुपए जुर्माना लगाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |